Advertisement
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज डॉक्टर कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है. इस मामले में डॉ. कफील खान को पहले ही निलंबित किया जा चुका था।
क्या है मामला ?

2017 में गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सिजन खत्म होने की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की जान गई थी,
इस मामले में योगी सरकार ने करवाई की थी और कफील खान समेत 10 लोगो को निलंबित किया था।
क्या हुआ जांच मैं ?
कफील समेत 9 लोगों पर आरोप था. अपना निलंबन खत्म कराने को लेकर डॉ. कफील ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी मदद मांगी थी.
इससे पहले इसी साल अगस्त में राज्य सरकार ने 24 फरवरी 2020 को दिए दोबारा विभागीय जांच के आदेश को वापस ले लिया था. सरकार ने इस मामले में 15 अप्रैल 2019 को जांच अधिकारी की ओर से दायर जांच रिपोर्ट को ही मान लिया था. इस रिपोर्ट में डॉ. कफील खान को निर्दोष पाया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि डॉ. कफील खान के खिलाफ भ्रष्टाचार या लापरवाही के सबूत नहीं मिले हैं.
यूपी सरकार के इस फैसले के बाद माना जा रहा था कि डॉ. कफील खान को जल्द ही बहाल किया जा सकता है. लेकिन अब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया है।
Advertisement