उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 6 चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। अब आखिरी चरण के लिए 7 मार्च, 2022 को मतदान होगा। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने शनिवार (5 मार्च, 2022) को आजमगढ़ जिले के अतरौलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उससे पहले विपक्ष को 2007 में अजीत राय की हत्या के मामले में घेरते हुए उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम’ का विरोध करने वाले हर राजनीतिक दल और संगठन को आजमगढ़ की जनता जड़ से उखाड़ फेंकेगी।
समूचे आजमगढ़ के अंतःकरण में 'राष्ट्र, विकास और सुशासन' बसे हैं।
मेरे राष्ट्रवादी आजमगढ़ वासियों ने माफियावादियों, दंगावादियों व तमंचावादियों को सिरे से नकार दिया है।
जन-जन के आशीष से यहां हर बूथ पर 'घनघोर राष्ट्रवादी' जीतेंगे और 'घोर परिवारवादी' हारेंगे।
धन्यवाद मेरे आजमगढ़! pic.twitter.com/HsCHsbjeTp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2022
रैली में सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के दौरान सभी को फ्री में राशन भाजपा सरकार ने दिया, जबकि सपा के शासनकाल में तो गरीबों का अनाज सपा के गुंडे खा जाते थे, जबकि बीएसपी के शासनकाल में तो बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि वो खुद ही सब खा जाता था। सीएम योगी ने दावा किया कि अगर अजामगढ़ का सहयोग मिला तो भाजपा सरकार इस बार 330 का आँकड़ा पार करेगी।
जनपद आजमगढ़ के मेहनगर में राष्ट्रवादी जनसभा में… https://t.co/EC8Z0qYLJR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2022
उन्होंने भाजपा सरकार बनने पर उज्ज्वला योजना के तहत हर गरीब को होली और दीवाली पर फ्री में मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया। उन्होंने बताया कि पिछले पाँच साल में पाँच लाख लोगों को नौकरी और 2 करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा गया। CM योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि हमने अभी एक करोड़ लोगों को टैब और लैपटॉप दिया है, लेकिन 10 मार्च के बाद 2 करोड़ लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। CM योगी ने सपा के विकास का जिक्र करते हुए बताया कि इनके लिए कब्रिस्तान की दीवारें विकास का प्रतीक हैं, लेकिन भाजपा के विकास का प्रतीक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे है।
जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र में राष्ट्रवादी जनता-जनार्दन के मध्य… https://t.co/qYJWUpF9Yb
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 5, 2022
महाराजा सुहेलदेव का जिक्र करते हुए CM योगी ने कहा कि आजमगढ़ में जो विश्वविद्यालय का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम पर ही होगा। महाराजा सुहेलदेव को मानने वाले लोग राम भक्त सरकार को ही चुनेंगे।
I do agree with all of the ideas you’ve presented in your post. They are very convincing and will definitely work. Still, the posts are very short for beginners. Could you please extend them a bit from next time? Thanks for the post.
It is best to take part in a contest for probably the greatest blogs on the web. I’ll suggest this web site!