देशभर में एक से एक महंगी फ्लाइट आप लोगों ने देखे होंगे उनकी कीमत ज्यादा से ज्यादा एक करोड़ 10 करोड़ या 100 करोड़ होगी लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं इस रिपोर्ट में एशिया का सबसे महंगा फ्लैट जिसकी कीमत सुनकर हो जाएंगे आप दंग।
430 करोड का फ्लैट !
आम आदमी इस फ्लैट को खरीदने की खरीदने की सोच भी नहीं सकता है क्योंकि इसकी कीमत भारतीय रुपए में तकरीबन 430 करोड रुपए की है और यह हांगकांग में स्थित है इस अपार्टमेंट में तकरीबन 5 बीएचके का फ्लैट है और स्विमिंग पूल पार्क जैसी अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
इसकी प्रति वर्ग स्क्वायर फीट की कीमत करीबन 1280000 रुपए हैं।
क्यों है यह इतना महंगा ?
यह फ्लैट हांगकांग में ऐसी जगह स्थित है जहां पर निर्माण करना बेहद ही मुश्किल है यह एक पहाड़ी पर स्थित है जहां आप खिड़कियां खोल कर ही अलग पहाड़ का अनुभव ले सकते हैं और इसकी सुंदरता देखते ही बनती है विश्व भर के सबसे अमीर लोग जहां जाकर फ्लैट को खरीद रहे हैं।
Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.