विजय की फिल्म बीस्ट (Beast) का हिंदी ट्रेलर पर जब से शाहरुख ने ट्वीट किया है, YouTube पर बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं। फिल्म कुवैत में बैन है, जानते है इसके पीछे की कहानी।
साउथ ऐक्टर विजय की फिल्म बीस्ट (Beast) का हिंदी ट्रेलर धूम मचा रहा है। शाहरुख ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करके तारीफ की है। ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है और विजय के फैन्स फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। साउथ के लोग तो इस मूवी को लेकर एक्साइटेड थे ही। अब शाहरुख के ट्वीट ने हिंदी दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म को कुवैत में बैन कर दी है, जानते है इसके पीछे की कहानी।
हिंदी ट्रेलर के बड़ी संख्या में बढ़ गए दर्शक
विजय की फिल्म बीस्ट का हिंदी टाइटल Raw (Beast) है। इसका ट्रेलर 4 अप्रैल को रिलीज हुआ। शाहरुख ने ट्रेलर की तारीफ की और सोशल मीडिया पर शेयर किया इसके बाद से इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म जबरदस्त ऐक्शन से भरपूर है। हालांकि इस थ्रिलर को कुवैत सरकार ने अपने देश में बैन कर दिया है। इसकी वजह बताई जा रही है कि फिल्म में मुस्लिम को आतंकी के रूप में दिखाया गया है।
आईये जानते है बीस्ट की कहानी
फिल्म काफी जबरदस्त है। इसमें दिखाया गया है कि आतंकी संगठन चेन्नई के एक मॉल को हाईजैक कर लेते हैं। लोगों को छोड़ने के बदले में वह अपने सरगना को छोड़ने की मांग करते हैं। भारत सरकार एक टीम के जरिये आतंकियों से बात करने की कोशिश करती है। इस बीच टीम हेड को पता चलता है कि इत्तेफाक से उनका पुराना साथी जो कि RAW एजेंट रह चुका है, इसी मॉल में मौजूद है। टीम उससे मदद मांगती है। इसके बाद RAW एजेंट दिमाग चलाकर आतंकियों की चाल कामयाब नहीं होने देता है।
देखिये ट्रेलर :
This article opened my eyes, I can feel your mood, your thoughts, it seems very wonderful. I hope to see more articles like this. thanks for sharing.