Advertisement

फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर इसके डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्‍म को लेकर मचे विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री के पुराने बयान से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है और विवेक अग्निहोत्री को जमकर ट्रोल किया गया। वहीं विवादों के बीच फिल्‍म दो सौ करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी हैं।

अब सोशल मी‍डिया पर विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो उनके बैंकॉक टूर से जुड़ा हैं। लोग इस वीडियो के जरीए विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साध रहे हैं।

बैंकॉक में मौज कर रहे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

इस वीडियो को सौरभ नाम के एक यूजर के ने शेयर किया हैं। वीडियो में विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी दोनों नजर आ रहे हैं।

वीडियो में दोनों कहते हैं कि ये बैंकॉक है, ये हम हैं और अब यहां हमारी ‘The Kashmir Files’ फिल्म चल रही है। इसके साथ ही वह अपनी ‘The Kashmir Files’ के एक पोस्टर दिखाते हुए नज़र आते हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो को लेकर विवेक की खिंचाई करते दिख रहे हैं।

देखिये वीडियो :  मुन्नवर फारुकी ने रख दिया Anjuli Arora के सिने पर हाथ, कर दिया गलत काम

लेखक अशोक पाण्डेय ने इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि जिस दिन पुणे में पंडितों को मुझे पूरा सच दिखाने भेज रहे थे, उसी दिन खुद पूरी मौज लेने बैंकाक जा रहे थे।

विवेक अग्निहोत्री पर भड़के लोग

वहीं प्रमोद नाम का यूजर कहता हैं कि देश जल रहा है और यह बैंकाक में मौज़ कर रहे है। राधेश्वर शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं कि बैंकाक की मौज तो जनेऊधारी ब्राह्मण के अलावा कोई और ब्राह्मण नहीं ले सकते हैं।

यदुवंश नाम के यूजर ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जब अरविंद केजरीवाल ने ‘The Kashmir Files’ को यूट्यूब पर फ्री में चलाने की सलाह दी तो लोग भड़क उठे और ये लोग भारत में आग लगाकर बैंकॉक में मौज-मस्ती कर रहे हैं, हँस रहे हैं।

श्रीप्रकाश नमक एक यूजर ने अशोक पाण्डेय को जवाब देते हुए कहा कि मतलब आप ये अपेक्षा रखते हैं कि वो लोग लंगोट पहन कर दंडी बन जाएं, आपकी ईर्ष्या भी कमाल “वैरायटी” की हैं।

आपको बता दें कि डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी हैं कि वह इन दिनों अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ बैकॉक में हैं। वह यहां ‘The Kashmir Files’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए बैकॉक पहुंचे हैं।

Advertisement

96 COMMENTS

  1. Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!

  2. can you buy amoxicillin over the counter in canada: [url=http://amoxicillins.com/#]amoxicillin discount coupon[/url] buy amoxicillin online mexico

  3. amoxicillin for sale: [url=http://amoxicillins.com/#]where can i buy amoxicillin over the counter[/url] order amoxicillin uk

  4. To announce actual scoop, follow these tips:

    Look fitted credible sources: http://fostoria.org/files/pag/where-was-bad-news-bears-2005-filmed.html. It’s high-ranking to safeguard that the report roots you are reading is reliable and unbiased. Some examples of virtuous sources include BBC, Reuters, and The Fashionable York Times. Read multiple sources to get back at a well-rounded aspect of a isolated statement event. This can improve you get a more ended display and dodge bias. Be in the know of the angle the article is coming from, as set good news sources can have bias. Fact-check the gen with another source if a communication article seems too sensational or unbelievable. Many times make inevitable you are reading a fashionable article, as expos‚ can transmute quickly.

    By following these tips, you can befit a more informed scandal reader and better apprehend the beget everywhere you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here