Advertisement

उर्फी जावेद (Urfi Javed) को हम सभी बिग-बॉस OTT की कंटेस्टेंट के रूप में देख चुके हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी (Urfi Javed) आए दिन छाई रहती हैं। उनके सुर्खियों में बने रहने की वजह उनके अतरंगी कपड़े होते हैं। अपने अजीब कपड़ों को लेकर वे कई बार ट्रोल होती रहती हैं। फिर भी वह अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आती।

जिस्म को दिखा सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं

लोग ये भी कहते हैं कि उर्फी (Urfi Javed) के पास न कोई काम है और न टेलेंट। इसलिए वह बस अपने बेकार कपड़ों और जिस्म को दिखा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इन दिनों उनका एयरपोर्ट लुक चर्चा में है। इस बार तो उन्होंने हद ही कर दी। जिन कपड़ों को लोग जींस के अंदर पहनते हैं, वह उन्होंने जींस के बाहर पहन कर आ गयी।

राखी सावंत ने उर्फी जावेद की लाल कट-आउट ड्रेस पर जब किया कमेंट, फेन्स ने कहा, “राखी कहा हाथ दे रही है

उनका ये अजीब फैशन देखकर लोग बहुत मजे ले रहे हैं। यहां तक कि फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Viral Bhayani ने भी उर्फी (Urfi Javed) के अतरंगी कपड़े वाला वीडियो साझा कर चुटकी ले ली। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा “मुझे ठंडी अच्छी नहीं लगती, इतने छोटे कपड़े में।”

ट्रॉलर्स को लेकर उर्फी (Urfi Javed) का कहना होता है कि लोग क्या कहते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह अपनी मर्जी से अपनी लाइफ जीना पसंद करती हैं।

https://www.instagram.com/reel/CY0irJhBjBQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading” data-instgrm-version=”14″>

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here