जैसे जैसे प्रदेश में विधान सभा के चुनाव का समय निकट आ रहा है, सभी पार्टी अपना अपना प्रचार करने में जुट गए है। एक तरफ बीजेपी और समाजवादी पार्टी चुनावी रैली का आयोजन कर रही है, वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी गांव गांव जाकर लोगो से मुलाकात कर रही है और महंगी बिजली को चुनावी मुद्दा बनाकर वोटर्स को अपनी तरफ रिझाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ साथ आगामी 28 नवंबर को रोजगार गारंटी की रैली का आयोजन करने जा रही है। आपको बता उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने वाला है।
2022 में विधान सभा के चुनाव
विधान सभा के इस चुनावी संग्राम को लेकर सभी पार्टी वोटर्स को अपने और रिझाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। सभी पार्टी जगह जगह चुनावी रैली का आयोजन कर लोगो को अपने चुनावी मुद्दे से जागरूक करा रहे है और उनकी समस्या के समाधान का वादा कर रहे है। विपक्ष पार्टी महंगी बिजली, बेरोजगारी, शिक्षा जैसे मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है। विपक्ष पार्टी एक बार फिर सत्ता हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। वही समाजवादी पार्टी जनता और अपने कार्यकर्ताओं से लेकर जानकारी लेकर चुनावी घोषणा पत्र भी तैयार करने में लगीं हुई है।
क्या है समाजवादी पार्टी घोषणा पत्र में खास बाते –
समाजवादी पार्टी के इस घोषणा पत्र 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा युवाओं को लैपटॉप, विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देने के वादे तथा इसके अलावा महिलाओं को पेंशन एवं जाम से प्रभावित शहरों में फ्लाईओवर को बढ़ाने और सभी गांवों को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ना, इस घोषणा पत्र में शामिल हों सकते है।
वही दूसरी और आम आदमी पार्टी भी फ्री बिजली तथा रोजगार को लेकर 2022 विधान सभा चुनाव में सत्ता हासिल करने की होड़ में लगी हुई है।चुनाव के इस संग्राम में बीजेपी भी अपने द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रख रही है।