काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी के विवादित ढाँचे में सर्वे का कार्य जारी है। इसकी वीडियोग्राफ़ी भी की जा रही है। माँ श्रृंगार गौरी की पूजा के मामले में ये कार्यवाही अदालत द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में की जा रही है। मंदिर के तहखाने के चार कमरों और पश्चिमी दीवारों पर सर्वे और वीडियोग्राफ़ी का काम पूरा हो चुका है। ‘विश्व वैदिक सनातन संघ’ ने कहा है कि वहा मिला हमारी कल्पना से बहुत ज्यादा कुछ ज्यादा
ज्ञानवापी परिसर काशी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर विपक्ष राजनीति करना बंद करें,
जो हो रहा है वह न्यायालय के आदेश से,सभी को प्रतीक्षा करनी चाहिए,भविष्य में माननीय न्यायालय जो आदेश देगा सभी को उसका पालन करना चाहिए।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 14, 2022
संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन से पूछा गया था कि ज्ञानवापी विवादित ढाँचे में सर्वे और वीडियोग्राफ़ी के दौरान आपको क्या-क्या मिला। उन्होंने कहा कि सिर्फ उनकी ही नहीं, बल्कि सभी लोगों की कल्पना से भी बहुत कुछ ज्यादा यहाँ पर मिला है। उन्होंने जानकारी दी कि जहाँ कुछ तालों को खोलना पड़ा है, वहीं कुछ को तोड़ना पड़ा। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए भी बहुत कुछ है। उन्होंने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट भी सबके सामने जल्द आएगी।
अभी बातें मीडिया में नहीं बताई जा सकती
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की नई मूवी पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज़, हर सीन दमदार ….3 जून को रिलीज होगी मूवी
जितेंद्र सिंह ने कहा कि न्यायालय के निर्देश के मुताबिक़ सर्वे हो रहा है। दोनों ही पक्षों ने इस दौरान अपनी-अपनी बातें रखीं। उन्होंने ये भी कहा कि अभी बातें मीडिया में नहीं बताई जा सकती। दोनों पक्षों की सहमति से सर्वे का कार्य किया गया और और वकीलों ने भी बताया कि सर्वे में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं डाला गया। वकीलों ने बतया कि कार्यवाही चार घंटे तक चली, वादी-प्रतिवादी ने भी सहयोग दिया और पुलिस प्रशासन भी साथ रहे।
अदालत पहले ही कह चुकी है कि जो भी बाधा डालेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय रखी गई है। कार्यवाही को लेकर कुछ लीक करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है। रविवार 15 मई, 2022 को भी सर्वे और वीडियोग्राफ़ी का काम जारी रहेगा। फ़िलहाल ये नहीं बताया गया है कि काम कब ख़त्म होगा। चार कमरों में से एक पर हिन्दू पक्ष का नियंत्रण भी है।
Credit : opindia
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.
Jefferson WN, Williams CJ buy canadian finasteride 1 mg
buy cialis pro Nevertheless, advantages of simplicity, transparency, and vividness outweigh these limitations National Health and Medical Research Council, 2009