Advertisement

भारत में आजादी के बाद से ही सिनेमा जगत का विकास जोरों पर है जहां ब्लैक एंड वाइट फिल्में बनती थी वहां अब रंगीन फिल्में बनना शुरू हो गई थी. फिल्मों में पहले अश्लीलता को दिखाना अच्छा नहीं समझा जाता था लेकिन समय ने अपना रुख ऐसा बदला की आज हर कोई इस पाप को करने के लिए तैयार है क्योंकि इस तरह की फिल्में आजकल काफी चलती है ऐसी फिल्मों से काफी मोटी इनकम आती है. आज हम आपको पाँच ऐसी फिल्में के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते. फिल्मों में कुछ सीन इतनी अश्लील है जिसको लेकर सेंसर बोर्ड ने इन फिल्मो को बैन कर दिया.

कामसूत्र-ए टेल ऑफ लव (1996)

कामसूत्र-ए टेल ऑफ लव” फिल्म 1996 में आई थी जिसके निर्देशक मीरा नायर है. इस फ़िल्म में इतनी अश्लीलता और अनैतिकता दिखाई गई थी कि सेंसर को इसे तुरंत बैन करना पड़ा. इस फिल्म में सोलवीं सदी के चार प्रेमियों के जीवन को फिल्माया गया था

Also Read : वीडियो : खुले में नहाती दिखी पूनम पांडे, मुनव्वर बोला, जो चाहिए था वो पूनम को मिल गया, LockUpp में पहले उतारे थे कैमरे के सामने कपड़े

बैंडिट क्वीन (1994)


यह 1994 की फिल्म है. यह फिल्म दसु सुंदरी फूलन देवी पर आधारित है इस फिल्म में सिर्फ और सिर्फ अश्लीलता भरी हुई है, इसमें इतनी अश्लीलता दिखाई गई है कि सेंसर बोर्ड को इसे तुरंत बैन करना पड़ा था. इस फिल्म के निर्देशक का नाम शेखर कपूर है. इस फ़िल्म में सिर्फ यौन संबंध, नग्नता और अपमानजनक भाषा को प्रदर्शित किया गया था.

सिंस (2005)


2005 में आई फिल्म सिंस में एक केरल के पाप की कामूक यात्रा को दिखाया गया है, जो एक महिला की ओर आकर्षित होता है और उससे यौन संबंध बनाने मे लग जाता है. इस फिल्म में जुनून और वासना को दर्शाया गया है. यह फिल्म कैथोलिक धर्म पर आधारित है, इसलिए सेंसर बोर्ड को लगा की इस फ़िल्म से कैथोलिक धर्म का अपमान हो रहा है इसलिए फिल्म को बंद करना पड़ा था.

द पिंक मिरर (2003)


यह मूवी 2003 में आई थी इस फिल्म को असामान्य लिंग वाले इंसानों के जीवन के ऊपर बनाया गया था. फिल्म के निर्देशक का नाम रंगायण है. यह फिल्म अश्लीलता को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही थी यह फिल्म दो ट्रांसस्कोल और एक समलैंगिक किशोरी के ऊपर है. इस फिल्म में इतनी अश्लीलता भरी थी कि सेंसर बोर्ड को तुरंत इसे बैन करना पड़ गया था.

गांडू (2010)


गांडू फिल्म 2010 में आई थी यह एक बंगाली भाषा में बनी हुई फिल्म थी, जो ब्लैक एंड वाइट में बनाई गई थी इस फिल्म में एक रैप संगीत द्वारा मौखिक सेक्स दृश्य को बड़े ही नग्न रूप में प्रस्तुत किया गया इसलिए सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया.

Advertisement

2 COMMENTS

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here