Advertisement

बीते 11 मार्च को फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Filmmaker Vivek Ranjan Agnihotri ) की फिल्म “The Kashmir Files” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म रिलीज के पहले से ही खबरों में बनी हुई थी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है।

वहीं फिल्म रिलीज के होने के बाद दर्शक भी काफी उत्सुकता दिखाई दे रही हैं। इसी बीच अभिनेता दर्शन कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें फिल्म देखने के बाद कई लोग फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए।

महिला ने विवेक अग्निहोत्री के छूए पैर

दरअसल, यह वीडियो फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद का है जिसको एक्टर दर्शन कुमार ( Darshan Kumar ) ने शेयर किया है।। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग खड़े हैं। वहीं विवेक अग्निहोत्री दोनों हाथों को जुड़े वहां पर मौजूद हैं। तभी एक महिला अचानक से उनके पैर छूने लगती है।
महिला को पैर छूता देख विवेक अग्निहोत्री हैरान हो जाते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। महिला खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाती है और फूट-फूटकर रोते हुए कहती है कि ये आपके अलावा कोई और नहीं सकता था। आप आए मुझे लगा मैं आपके पैर छू लूं।

महिला ने इस दौरान विवेक अग्निहोत्री को भगवान तक दर्जा दे डाला। यही नहीं वहां पर मौजूद बाकी लोगों ने भी विवके की जमकर तारीफ की।

फिल्म में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher ) और मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty ) हैं। जिनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म में कई ऐसे सीन्स भी हैं जो आपकी आंखे नम कर देंगे।

कपिल शर्मा के शो पर लगे आरोप


जैसा कि हम सब जानते हैं कि बड़े-बड़े स्टार्स अपनी फिल्म या शो को प्रोमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ ( The Kapil Sharma Show ) पर जरूर जाते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि कपिल ने उनकी फिल्म को प्रोमोट करने से मना कर दिया है।

जिसके बाद कपिल शर्मा और उनके शो को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी। हालांकि बाद में कपिल शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि ‘एक तरफा कहानी पर भरोसा ना करें।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here