आप सभी जानते हैं कि 11 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज हुई “The Kashmir Files” काफी चर्चा में है यह फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है यह फिल्म चर्चा में जब आई जब कपिल शर्मा ने इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मना कर दिया उसके बाद यह फिल्म देश में काफी चर्चित हो गई
इस फिल्म को लेकर कपिल शर्मा पर काफी मींस बने हैं आप सभी यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई 3 करोड़ से ऊपर की थी और दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 8 करोड़ को भी पार कर गई “The Kashmir Files” काफी चर्चा में होने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है
बॉलीवुड की लगी क्लास
आप सभी जानकर हैरान हो जाएंगे की कंगना ने “The Kashmir Files” फिल्म को लेकर बॉलीवुड की क्लास लगा दी है और सबसे पहला नाम कंगना ने कपिल शर्मा का लेते हुए कहा है कि हमें प्रत्येक व्यक्ति को एक समान देखना चाहिए चाहे वह छोटे पर्दे से उठ कर आया हो या वह पहले बड़े पर्दे पर काम करता हो उन्होंने आगे यह भी कहा है कि कुछ कलाकार कुछ रहीस और बड़े कलाकारों के चमचे बनकर घूम रहे हैं कंगना ने कलाकारों को भी चमचे की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है
सदमे में है चमचे
कंगना ने कहा है कि “The Kashmir Files” ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है अब इस फिल्म को किसी की प्रमोशन की भी जरूरत नहीं है इस फिल्म को सारी दुनिया देख रही है कुछ राज्यों ने तो इस फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया है कंगना ने कहा है अब बॉलीवुड इस फिल्म के बारे में क्या कहेगा अब क्या आप सभी बॉलीवुड के चमचों के समान रह गए हो
कंगना ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “The Kashmir Files” का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है कंगना ने लिखा है….
कृपया फिल्म इंडस्ट्रीज में “The Kashmir Files” को लेकर पिन ड्रॉप साइलेंस पर ध्यान दें और कहां है कि इसका बिजनेस भी जबरदस्त हो सकता है यह फिल्म साल की सबसे जबरदस्त और लाभकारी फिल्म हो सकती है
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
I may need your help. I tried many ways but couldn’t solve it, but after reading your article, I think you have a way to help me. I’m looking forward for your reply. Thanks.