Advertisement

“The Kashmir Files” बहुत विवादों में रहने वाली फिल्मों में शुमार है यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघर ने रिलीज हो गई दर्शकों द्वारा यह फिल्म देखे जाने के बाद थिएटर से बाहर आई ऑडियंस भारत माता की जय के नारे लगाती दिखाई दे रही है यह फिल्म बहुत खास बताई जा रही है  90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर जुल्म और अत्याचार हुए उस पर आधारित है यह फिल्म “The Kashmir Files”

“The Godhra Files” फिल्म की फरमाइश

“The Kashmir Files” की रिलीज के बाद लोगों ने अब विवेक अग्निहोत्री से एक और फिल्म की फरमाइश कर दी है अब सोशल मीडिया पर “The Kashmir Files” के बाद “The Godhra Files” बहुत ट्रेंड में हैं लोगों ने विवेक अग्निहोत्री से “The Godhra Files” बनाने की फरमाइश कर दी है

विवेक अग्निहोत्री से कुछ नई फिल्मों की आस में लोग

लोगों के द्वारा विवेक अग्निहोत्री से “The Kashmir Files” के बाद विभाजन पर “The 1947 Files” ,”The Godhra Files“और गैस कांड पर “The Bhopal Files” पर फिल्म बनाने की फरमाइश कर रहे हैं।

कुछ लोग कर रहे हैं फिल्म की आलोचना

इस फिल्म ने पहले ही दिन 3 करोड़ की कमाई आंकड़ा पार कर दिया था और दूसरे ही दिन यह 8 करोड़ से ऊपर चली गई थी इसी को लेकर कुछ लोग इस फिल्म की आलोचना करते दिखाई दिए लेकिन दर्शकों ने आलोचना करते लोगों से कहा कि जब भारत हैदर और मिशन जैसी फिल्मों को बर्दाश्त कर सकता है तो “The Kashmir Files” को क्यों नहीं…
“The Kashmir Files” को देखने के बाद लोग काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की हकीकत बयां करती है

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here