‘The Kapil Sharma Show’ में कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपनी दमदार एक्टिंग से जानी जाती हैं। सुमोना के फैन्स उनकी सादगी के दीवाने हैं। फैन्स के बीच एक अलग पहचान बना चुकी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं।
सुमोना एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ अपने बोल्ड लुक को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती हैं। सुमोना बिकनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट करने से भी नहीं कतराती हैं और इसके लिए उन्हें बहुत बार ट्रोल भी किया जा चुका है। इसी बीच फिर इंस्टाग्राम पर सुमोना का बेहद ग्लैमरस अवतार देखने को मिला।
Aslo Read : डांस में भाभीजी को हल्के में लेना भैया को पड़ा भारी, वीडियो हो गया वायरल
सोशल मीडिया पर सुमोना का यह अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। साधरण साड़ी और कपड़ों में दिखने वाली सुमोना इस बार बीच पर बिकनी पहने नजर आईं। सुमोना ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बिकनी अवतार की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुमोना ने ब्लू कलर की बि क नी पहन रखी है और वे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए सुमोना ने कैप्शन लिखा- ‘समुद्र, सूरज और मिट्टी को मिस कर रही हूं’।
यह पहला बार नहीं है कि जब सुमोना ने बि क नी पहनी हो। इससे पहले भी सुमोना कई बार अपने हॉ’ट अवतार में तस्वीरें अपलोड कर चुकी हैं। इससे पहले भी सुमोना छुट्टियों के दौरान थाइलैंड में समुद्र के किनारे बिकनी पहने क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आईं थीं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपने पैर पर बना टैटू दिखा रही थीं। सुमोना की यह तस्वीर बहुत वायरल हुई थी।
सुमोना चक्रवर्ती ने ‘कसम से’ और ‘कस्तूरी’ जैसे टीवी शो के साथ शुरुआत की। बाद में सुमोना ने ‘खोटे सिक्के’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीरियल में भी काम किया। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो में वे राम कपूर की बहन का रोल निभाते नजर आईं थीं। सुमोना इसके अलावा सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में भी नजर आ चुकी हैं। सुमोना इन दिनों ‘The Kapil Sharma Show’ में भूरी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं।
I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?