साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर महेश बाबू अपने बयान के चलते इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। महेश बाबू के प्रोडक्शन की पहली फिल्म मेजर का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है। फिल्म मेजर 2008 में मुंबई में हुए 26/11 के अटैक में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है जिसका निर्देशन शशि किरण टिक्का ने किया है 3 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में मशहूर साउथ इंडियन एक्टर आदिवी शेष मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के किरदार में नजर आयेंगे।मेजर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किसी पत्रकार ने सवाल किया की बॉलीवुड में काम करने के बारे में आपका क्या खयाल है तो महेश बाबू कहा कि मुझे पहले भी बॉलीवुड से काफी फिल्मों के ऑफर्स आये है लेकिन मुझे नहीं लगता की बॉलीवुड मुझे अफोर्ड कर सकता है।
दरहसल मेजर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर किसी पत्रकार ने सवाल किया की बॉलीवुड में काम करने के बारे में आपका क्या खयाल है तो महेश बाबू कहा कि मुझे पहले भी बॉलीवुड से काफी फिल्मों के ऑफर्स आये है लेकिन मुझे नहीं लगता की बॉलीवुड मुझे अफोर्ड कर सकता है।
आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट हुआ तेज, सोशल मीडिया पर लोगो ने पुरानी हरकते याद दिलाई
उन्होंने कहा कि मुझे तलेगु फिल्म इंडस्ट्री में जो इज्जत और पहचान मिली है मैंने उसकी कल्पना भी नहीं की थी और मैं इस इंडस्ट्री को छोड़कर कहीं दूसरी जगह नहीं जाना चाहता मैं समझता हूं की बॉलीवुड में काम करना मेरे लिए समय की बरबादी है और मुझे वहां पर काम करके अपना समय खराब नही करना जबकि उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर खुद एक बॉलीवुड अभिनेत्री है
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.