Advertisement

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है शोले के ठाकुर यानि संजीव कुमार की आपने इनका फेमस डायलॉग जरूर सुना होगा,दोस्तों इनके अभिनय से फिल्म शोले में जान आ गयी थी, इस फिल्म में ठकुर के किरदार के लिए पहले 5 अभिनेताओं से बात की थी मगर किसी ने हामी नहीं भरी क्योकि उनको लगता था का जब उनका किरदार बिना हाथ वाले ठाकुर का होगा तो फिल्म नहीं चलेगी फ्लॉप होगी,मगर संजीव कुमार ने इसमें अपना अभिनय दिखाकर सब को अपने एक्टिंग का लोहा मनवा लिया

इसी के साथ फिल्म शोले सुपरहिट हुई जिसके डायलॉग और गाने आज भी सभी की जुबान पर रहते है.दोस्तों संजीव कुमार का 6 नवंबर,1985 को 47 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.अपने करियर में संजीव कुमार ने कई फिल्मों में काम किया,जिसमें से कई ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी..कॉमेडी से लेकर गंभीर हर तरह के किरदार संजीव कुमार ने बेहद सहजता से निभाए.एक्टिंग के अलावा उनकी मनमोहक मुस्कान ने लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया था.हालांकि, संजीव कुमार को औरतों पर एक चीज को लेकर शक रहता था.

एक्ट्रेस अंजू महेंद्र ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया

संजीव कुमार को हमेशा लड़कियां घेरे रहती थी.कुछ तो उन्हें लंच का डिब्बा देकर अपना बनाने की सोचती थीं.वहीं बहुत सी ऐसी भी लड़कियां थीं जिन्हें संजीव कुमार से प्यार हो गया था.हालांकि इतनी सारी लड़कियों के करीब रहने के बाद भी संजीव कुमार कभी शादी नहीं कर पाए.वो जब भी किसी लड़की के करीब होते तो लोग उन्हें समझा देते थे कि वो उनसे नहीं बल्कि उनके पैसों से प्यार करती हैं.

 

संजीव कुमार असल जिंदगी में बेहद थे संजीदा 

 

उनका दिल एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर आया था.वह उनसे शादी करना चाहते थे.लेकिन धर्मेद्र के कारण उनका रिश्ता टूट गया.उसके बाद उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अकेले ही बिता दी. दरअसल, संजीव कुमार और हेमा मालिनी के बीच धर्मेंद्र आ गए थे.धर्मेंद्र ने हेमा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था.हेमा मालिनी भी उन्हें चाहने लगी थीं ऐसे में उन्होंने संजीव कुमार का रिश्ता ठुकराकर धर्मेंद्र से शादी कर ली.हेमा मालिनी के अलावा उनका अफेयर सुलक्षणा पंडित से भी था लेकिन संजीव कुमार ने शादी से इनकार कर दिया.जिसके बाद सुलक्षणा पंडित ने भी जिंदगी भर शादी नहीं की.

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here