Advertisement

रोहित शेट्टी की एक्शन सीरिज इंडियन पुलिस फोर्स में एक्टर विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो चुकी है। अब वो सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर दुश्मनों का सामना करने वाले हैं। इस सीरिज में एक्टर एक कॉप का रोल निभाने वाले हैं। खुद विवेक ने इस बात की जानकारी फैंस को अलग अंदाज में दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक्टर कॉप के अंदाज में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।

विवेक ने इस सीरीज से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘बेस्ट फोर्स (Indian Police Force) जॉइन करने के लिए एकदम चार्ज हूं। इसमें मैं एक सुपरकॉप के रोल में नजर आऊंगा। थैंक यू रोहित शेट्टी जो इस रोल के लिए आपने मुझ मे विश्वास दिखाया।’ तस्वीर में एक्टर विवेक ओबेरॉय खाकी वर्दी पहने हुए गन से फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर इस लुक में काफी हैंडसम भी दिख रहे हैं। वैसे इसके अलावा शिल्पा ने भी इस सीरीज से नजर आने वाली हैं। अपनी धांसू फोटो शेयर करते हुए लिखा था-, “पहली बार OTT प्लेटफ़ॉर्म पर आग लगाने को तैयार। एक्शन किंग रोहित शेट्टी को उनके कॉप यूनिवर्स में जॉइन करने के लिए सुपर थ्रिल्ड हूं।”

टाइट कपड़ों में तमन्ना भाटिया ने दिखाया बोल्ड अंदाज, वायरल हो गया वीडियो
सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग गोवा में चल रही है

आपको बता दें कि इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग गोवा में चल रही है। देखा जाए तो एक्टर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग गोवा में ही होती है। अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा था, ‘Indian Police Force मेरे लिए बहुत खास है। मैं इस पर कई सालो से काम कर रहा हूं। यह सीरीज सारी सरहदों और भाषा की रुकावटों को पार कर जाएगी और मुझे पूरी दुनिया को यही चीज दिखाने का मौका मिलेगा। मैं इस सीरीज में सुपरटैलंटेड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैंने हमेशा ही एक्शन में एक कदम आगे जाने की कोशिश रहती है। उम्मीद है कि इस ऐक्शन सीरीज के साथ हम नया बेंचमार्क सेट करेंगे।’

Advertisement

62 COMMENTS

  1. I know this is not exactly on topic, but i have a blog using the blogengine platform as well and i’m having issues with my comments displaying. is there a setting i am forgetting? maybe you could help me out? thank you.

  2. My coder is trying to convince me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using WordPress on numerous websites for about a year and am nervous about switching to another platform. I have heard great things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress posts into it? Any help would be really appreciated!

  3. Thanks pertaining to discussing the following superb written content on your site. I ran into it on the search engines. I will check back again if you publish extra aricles.

  4. Appreciation for taking the time to discuss this topic, I would love to discover more on this topic. If viable, as you gain expertise, would you object to updating the website with further information? It is tremendously beneficial for me.

  5. Took me time to read all the comments, but I really enjoyed the article. It proved to be Very helpful to me and I am sure to all the commenters here It’s always nice when you can not only be informed, but also entertained I’m sure you had fun writing this article.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here