बॉलीवुड में अपनी अतरंगी ड्रेसिंग से लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो के चलते चर्चा में ही रहती हैं. जिस पर उन्हें तारीफों के साथ-साथ लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का भी हमेशा सामना करना पड़ता है. इस बीच हाल ही में उर्फी जावेद की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें वो राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ दिख रही हैं. जब राखी और उर्फी एक जगह साथ मौजूद हों और वहां कुछ अलग न हो, ऐसा तो नहीं सकता. हाल ही में उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. जिससे कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी राखी के साथ कुछ ऐसी हरकत कर देती हैं कि लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें कि ये वीडियो विरल भयानी द्वारा उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. जिसमें उर्फी जहां महरून कलर की ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं और हाई हील्स कैरी की है. वहीं, राखी इस दौरान गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस और बूट्स में दिखीं
इसके साथ उन्होंने गोल्डन हेयर्स स्टाइल किए हुए थे. दोनों का लुक बेहद बोल्ड लग रहा था. इस दौरान दोनों पैप्स के सामने पोज देने लगते हैं. इस बीच उनके कुछ ऐसे मूमेंट कैमरे में कैप्चर हो जाता हैं, जिन्हें देखकर सबको लग रहा है कि राखी के सीने पर उर्फी का हाथ है. हालांकि, अगर आप वीडियो देखेंगे तो उससे पता चल जाएगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
गौरतलब है कि राखी और उर्फी इस लुक में ‘बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट निशांत भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. जहां उनके अलावा कई और भी सेलेब्स मौजूद थे. इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई. जिनमें से कुछ में निशांत को भी देखा जा सकता है. निशांत अपनी बर्थडे पार्टी में शर्ट और पैंट में बिल्कुल कैजुअल लुक में दिखे. इसके साथ उन्होंने गॉगल्स कैरी किए थे. उनका लुक भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.