जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर सुपरस्टार है जैसे धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना जैसे अभिनेताओं बॉलीवुड की कुछ जानी मानी हस्तियों में शुमार है इनमें एक नाम आता है अभिनेता राजकुमार का
अभिनेता राजकुमार 80 के दशक के एक ऐसा उभरता हुआ चेहरा थे जिन्होंने अपने हुनर से लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करा
अभिनेता राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ था अपनी पूरी पढ़ाई करने के बाद राजकुमार महाराष्ट्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर भी रहे हैं दोस्तों राजकुमार पहले से ही एक सुंदर और लंबे कद काठी के व्यक्ति थे जब वह अपनी पहली पोस्टिंग के दौरान महिमा थाने मे थे तभी उनके एक मित्र ने उनसे कहा कि अरे राजकुमार तुम बहुत सुंदर और लंबे ठाड़े कद वाले व्यक्तियों हो क्यों नहीं आप एक बार फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा कर देखते
यह सुनकर राजकुमार ने कुछ समय बाद ही अपना पहला कदम बॉलीवुड में रख दिया और 80 के दशक में सबसे पहले अवार्ड पाने वाले व्यक्ति भी अभिनेता राजकुमार थे उन्होंने बॉलीवुड को बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनमें तिरंगा जैसी फिल्में भी शुमार हैं
बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमाने के बाद अभिनेता राजकुमार अपनी 70 की उम्र के करीब पहुंच चुके थे उसी दौरान वह किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति को अपनी मौत का अंदाजा हो जाता है ऐसा ही कुछ अभिनेता राजकुमार के साथ भी हुआ
उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले अपने परिवार से कहां की मेरी मृत्यु की खबर किसी को मत देना और मेरा अंतिम संस्कार इस तरीके से करना कि किसी को पता भी ना चले और खासतौर से मेरे फैंस को क्योंकि मैं नहीं चाहता कि जो आज मुझसे प्यार करते हैं उन्हें आने वाले कल में मेरी वजह से उनकी आंखों में आंसू हो यही कारण था कि अभिनेता राजकुमार का अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से किया गया
Fantastic article – i would add that company values not only benefit employees but potential new employees as well. they’re an important instrument in recruiting and are currently not used enough.
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: Sign Up
I have read your article carefully and I agree with you very much. So, do you allow me to do this? I want to share your article link to my website: Sign Up