अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa’ मूवी के ‘Srevalli ने इस समय तहलका मचा रखा है I हर जगह पर उनके गानों को कॉपी किया जा रहा है और उन पर कई तरह की रिल्स भी बनाई जा रही है I अल्लू अर्जुन की इस मूवी ने बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
‘Pushpa’ मूवी के गाने पर इस समय आपको आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक डांस करते हुए देखे जा सकते है I अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का गीत ‘तेरी झलक अशर्फी’ के कई वर्जन लोगो के सामने आ चुके है I
यह भी पढ़े : आरआरआर मूवी: साउथ की फिल्मों में बॉलीवुड सितारे साइड कलाकार बनकर रह गए हैं
‘Pushpa’ मूवी का अब एक नया डांस सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है, जिसमे आपको एक अलग तरह का ही डांस देखने को मिलेगा I इसको देखने के बाद कई लोगो का मानना है, इन्हे देखकर अल्लू अर्जुन भी डांस करना छोड़ देंगे ।
ये वीडियो एक बारात का है, जिसमे बारातियों का अपना एक अलग ही स्वैग नजर आ रहा है I उन्होंने इस गाने पर अलग ही स्टेप्स बनाये है जो काफी मजेदार है I जिन्हें देखकर हर कोई इस डांस को काफी पसंद कर रहा है I