Advertisement

उत्तरप्रदेश का चुनाव जैसे जैसे करीब आता जा रहा है,जनसभा और रैली उतनी ही ज्यादा होने लगी है

रैलियों में बयान !


अखिलेश यादव ने कल अपनी रैली में कहा है की वो शिवपाल यादव को जल्द पार्टी में लेकर आएंगे या उनकी पार्टी का जल्द ही समाजवादी पार्टी में विलय होने ही उम्मीद है उन्होंने शिवपाल यादव से पूरी बात पक्की कर ली है।

प्रियंका जायेगी अपने ससुराल !


प्रियंका गांधी की पार्टी जोकि यूपी में अभी चुनाव के वक्त एक्टिव हुई है, उनसे भी हर मोर्चे पर योगी व पूर्व की अखिलेश सरकार को घेरा है।प्रियंका गांधी दिल्ली से कार के जरिए मुरादाबाद जाएंगी. प्रियंका दोपहर 1 बजे रामलीला मैदान में प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होंगी।मुरादाबाद प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा का पैतृक शहर है, इसलिए इसे प्रियंका के ससुराल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है।

योगी के बयान !


योगी के बयान “ब्राह्मण खुद कष्ट सहते हैं, लेकिन धर्म पर नहीं आने देते आंच।”
“जिन्ना का समर्थन करने वाले तालिबान के समर्थक।”
चुनाव जितना करीब आता रहेगा नेताओ के बयान उतने ही तीव्र होते जायेंगे।

Advertisement

1 COMMENT

  1. I have read your article carefully and I agree with you very much. This has provided a great help for my thesis writing, and I will seriously improve it. However, I don’t know much about a certain place. Can you help me?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here