बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी के बाद उनके फैन्स उसका ऑफ्टर मैरिज लुक देखने को बेताब रहते हैं। फिर वो दीपिका हों या अनुष्का हों, कटरीना हों या आलिया हों। फैन्स की नजरें उनके पहनावे पर होती है जिसे नई दुल्हन बनने के बाद एक्ट्रेस पहली बार कैमरे पर आती है। लोग उसकी माँग के सिंदूर से लेकर हाथ की मेहंदी तक को नोटिस करते हैं।
आपको याद होगा कुछ दिन पहले विक्की कौशल से शादी करने के बाद कटरीना का लुक खासा चर्चा में आया था। लोगों ने भारतीय संस्कृति के मुताबिक उनके माँग में सिंदूर लगाने के ढंग को देख उनकी तारीफ की थी। अब ऐसा ही आलिया के साथ भी हो रहा है। उनकी शादी के बाद वाले लुक की चर्चा हर कोई कर रहा है। लोगों ने उनके बेबी पिंक सूट को देख ये तो कहा है कि वो कटरीना कैफ को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। हालाँकि, कटरीना कैफ की तरह आलिया भट्ट को उतनी तारीफ नहीं मिल रही।
Alia Bhatt से सवाल किए जा रहे हैं कि उनकी शादी को एक हफ्ता भी नहीं हुआ, फिर आखिर उन्होंने माँग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा क्यों नहीं पहना है। कुछ लोग ये कहकर भी मजाक उड़ा रहे हैं कि अगर “हमारे यहाँ होती सास कुटाई कर देती।”
एक यूजर उनसे पूछता है- “मंगलसूत्र कहाँ है एड़ी”
ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके इस सादे लुक की जहाँ तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आलिया ने न तो सिंदूर लगाया है और न ही हाथ में चूड़ा या चूड़ी पहनी है। एक यूजर उनसे पूछता है- “मंगलसूत्र कहाँ है एड़ी”
शिवानी शर्मा आलिया के लुक पर कहती हैं कि Alia Bhatt पहले जैसी ही दिख रही है। वहीं गुरलीन कौर कहती हैं कि ये कटरीना को कॉपी कर रही है। गजल खान लिखती हैं। कहीं से ये दुल्हन लग नहीं रही। इससे बढ़िया तो कटरीना थी।
बता दें कि कटरीना और आलिया की शादी कुछ ही महीनों के अंतराल में हुई है। इसलिए दोनों एक्ट्रेस के लुक को एक साथ जज किया जा रहा है। इसके अलावा आलिया भट्ट ने जो बेबी पिंक सूट पहनकर मीडिया में पोज दिया उसकी वजह से भी आलिया भट्ट को लेकर लोग कह रहे हैं कि वो कटरीना कैफ को कॉपी कर रही है। लेकिन अच्छी केवल कटरीना कैफ लग रही थीं।
आलिया भट्ट Vs कटरीना कैफ
जिस तरह से आलिया ने हल्का रंग पहनकर मीडिया के सामने आना चुना वैसे ही कटरीना भी हल्के रंग में मीडिया में आई थीं। मगर उनकी माँग में सिंदूर था, हाथ में गाढ़ी मेहंदी भी थी, चेहरे पर ग्लो था, चूड़े से हाथ भरा था। वहीं आलिया भट्ट को देखें तो आलिया भट्ट ने सूट के साथ सिर्फ बैग लिया है। उनके हाथ में गोल मेहंदी है जो हल्की दिख रही है। आलिया भट्ट के चेहरे पर ग्लो तो है पर उनकी माँग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है।
Nice Sir …. Very Good Content . Thanks For Share It .
( Radhe Krishna Ki Love Story )
http://www.volynpost.com/news/170092-iakisni-smittievi-pakety