भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हुआ जिसमे उन्होंने देश के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का अनावरण किया ” रानी कमलापति स्टेशन” पूर्व मैं हबीबगंज स्टेशन।
इस मौके पर भोपाल के लोगो ने प्रधानमंत्री के दौरे को बड़े जोश के साथ देखा।
मुस्लिम महिलों का मोदी को धन्यवाद
बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक महिलाओं ने यहां ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ के नारे लगाए. इन महिलाओं ने देश के मुखिया को ट्रिपल तलाक पर कानून बनाने के लिए धन्यवाद दिया. महिलाएं सुबह से होशंगाबाद रोड पर प्रधानमंत्री का इंतजार कर रही थीं और उनके आते ही धन्यवाद दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कहा कि भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है, बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी, कमलापति जी का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व भी और बढ़ गया है. गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है.