पिछले कई वर्षो से पूरी दिल्ली जिसका इंतजार बेसबरी से कर रही थी वो तोहफा दिल्ली एनसीआर को मिल चुका है। मुम्बई अहमदाबाद कॉरीडोर शुरू होने से पहले ही दिल्ली एनसीआर को मिनी बुलेट ट्रेन (रेपिड ट्रेन) की सौगात मिल चुकी है। शनिवार को गुजरात के सावली में आयोजित समारोह में निर्माता कंपनी एल्सटाम द्वारा रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का पहला ट्रेन सेट एनसीआर परिवहन निगम को सौंप दिया गया।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय में सचिव मनोज जोशी के अनुसार दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-पानीपत और दिल्ली-अलवर कोरिडर्स में प्रत्येक कॉरीडोर की लागत लगभग 30,274 करोड़ रुपए है।
एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि कॉरीडोर के रख रखाव और सुचारू रूप से संचालन के लिए जर्मनी की डीबी कंपनी को चुना गया है जो की जर्मनी में संपूर्ण रेलवे ट्रैक सिस्टम को संभालती है और अब ये कंपनी भारत में बुलेट ट्रेन के संचालन को संभालेगी मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन देते हुए 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली इस ट्रेन को भारत में ही बनाया गया है