Advertisement
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगले महीने कैटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के बंधन में बंधने वाले है,
कैटरीना और विकी काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है दोनो इस शादी से बिल्कुल खुश और तैयार है।
सलमान ने कटरीना को शादी से पहले क्या दिया ?
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान अपनी दोस्ती के लिए पहचाने जाते हैं. अब ऐसे में अगर सलमान की क्लोज फ्रेंड कटरीना कैफ की शादी हो और सलमान उनके लिए कुछ न करें, ये तो संभव नहीं. सूत्रों की मानें, तो सलमान ने अपनी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग टाल दी है.
कब होगी शादी ?
बॉलीवुड स्टार कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी इस वक्त बी-टाउन की सबसे ज्यादा चर्चा में है. खबरों की मानें, तो इंडस्ट्री के लोगों ने शादी की तैयारी भी धूमधाम से शुरू कर दी है.
पिछले दिनों ही यह खबर कंफर्म हुई कि यह जोड़ी दिसंबर महीने में राजस्थान के पैलेस में रॉयल वेडिंग करने जा रही है. अपनी ग्रैंड वेडिंग की तैयारी कर रहें विक्की और कटरीना ने फिलहाल काम से कुछ वक्त का ब्रेक ले लिया है.
Advertisement
[…] बेबी पिंक सूट को देख ये तो कहा है कि वो कटरीना कैफ को कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। हालाँकि, कटरीना कैफ की तरह […]
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.
программа, которая блокирует сайты 18+ содержания. [url=]https://www.internetmama.ru/[/url]. Электронный журнал “ИнтернетМама”