Advertisement

करिश्मा कपूर भले ही अब फिल्मों में काम करती हुई नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस के बीच हमेशा रहती हैं। हाल ही में करिश्मा कपूर ने अपने फैंस के साथ एक सेशन रखा था। इस दौरान उनसे उनके फैंस ने कई सवाल पूछे, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने बेहद ही शानदार तरीके से दिया।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ Ask Me Anything नाम से एक सेशन रखा था। इस दौरान फैंस ने उनसे पसंदीदा आदमी से लेकर पसंदीदा खाने तक को लेकर सवाल किया गया। करिश्मा से जब एक फैन ने पूछा कि वह दोबारा कब शादी करने जा रही हैं? तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने GIF शेयर करते हुए लिखा- डिपेंड्स। इस तरह से फिर से करिश्मा ने अपने दोबारा शादी के सवाल पर कुछ भी क्लियर नहीं किया।

करिश्मा कपूर ने फैन को बताया कि उनका फेवरेट खाना कौन सा है फेवरेट कलर के बारे में भी फैंस को बताया। एक फैन ने जब पूछा कि वो रणबीर कपूर औऱ आलिया में से किसको ज्यादा पसंद करती है। तो इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मैं दोनों से प्यार करती हैं। इस तरह से करिश्मा कपूर ने फैंस का दिल फिर से जीत लिया।

Also Read : डांस करते हुए खिसका उर्फी जावेद का टॉप, हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखें वीडियो

2003 में शादी की

आपकी बता दें कि एक्ट्रेस की शादी सबसे पहले संजय कपूर से हुई थी। दोनों ने 2003 में शादी की थी। बाद में वो 2016 में अलग हो गए। उनका अलग होना सही में हैरान कर देने वाला साबित हुआ था। पहली शादी से करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को खूब एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Advertisement

3 COMMENTS

  1. I’m curious to find out what blog platform you happen to be working with? I’m having some minor security issues with my latest website and I would like to find something more safeguarded. Do you have any solutions?

  2. Does your blog have a contact page? I’m having trouble locating it but, I’d like to send you an e-mail. I’ve got some creative ideas for your blog you might be interested in hearing. Either way, great site and I look forward to seeing it expand over time.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here