Advertisement

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बनने से काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और दिव्यता बढ़ चुकी है. काशी विश्वनाथ मंदिर सीधे गंगा तट से जुड़ चुका है. अब श्रद्धालु सीधे गंगा जी में स्नान या आचमन करके काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

कैसा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ?


बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाए जा रहे हैं. 3 यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण पूरा हो चुका है. काशी विश्वनाथ मंदिर के चार प्रवेश द्वार बनाए जा चुके हैं.

कब होगा लोकार्पण ?


जान लें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से लोक सभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने. देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोक सभा के सांसद भी हैं. एक सांसद होने के नाते पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का विशेष ख्याल रख रहे हैं. पीएम मोदी बहुत 13 दिसंबर को वाराणसी को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा देने वाले हैं.

दस दिसंबर तक पूरा हो सकता है श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण

फिलहाल पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर विस्तार एवं सौंदर्यीकरण परियोजना में तेजी लाने के आदेश अफसरों को दिए जा चुके हैं. माना जा रहा है कि कॉरिडोर का काम तय समय के अनुसार ही चल रहा है और माना जा रहा है कि ये 10 दिसंबर तक पूर्व निर्धारित कार्य पूरा कर लिया जाएगा

Advertisement

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here