जूही चावला 1990’s के दशक में बेहद पसंद की जाने वाली हीरोइन थी उन्हें मूवी में लाने के लिए कई बार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को 6 महीने तक भी इंतजार करना पड़ता था।
क्यों छुपाई शादी की बात!
जूही ने कॅरियर के चलते करीब 6 साल तक अपनी शादी की खबर छिपा कर रखनी पड़ी थी। एक इंटरव्यू के दौरान जूही ने बताया था कि अपनी शादी की खबर ना बताने की आखिर क्या वजह थी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “90 के दशक में शादी का मतलब होता है हीरोइन का करियर का तबाह हो जाना।
मैं उस दौर में अपने कॅरियर के शिखर पर थी। मैं किसी भी तरह से अपने कॅरियर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहती थी। मैं अपने कॅरियर को ऐसे ही रखना चाहती थी इसलिए शादी के बारे में किसी को नहीं बताया और काम करती रही।”
जूही का परिवार !
जूही बेहद आम परिवार से आती है पिता पंजाबी थे मां गुजरती थी,जूही ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल खूब बखूबी जीता,जूही की जोड़ी शाहरुख खान के साथ भी बेहद पसन्द की जाने वाले जोड़ी में से एक है और ये फिल्मों का साथ दोस्ती व व्यापार के रूप में आज तक चला आ रहा है जूही और शाहरुख दोनो एक दूसरे के सच्चे दोस्त माने जाते है।