आप सभी ने कई बार पति पत्नी के किस्से सुने होंगे और उनके प्यार के बारे में भी सुना होगा। पति अपनी पत्नी की शादी इच्छा पूरी करने के लिए वह हर कोशिश करता है, जिससे उसकी पत्नी खुश रहे। आज हम आपके सामने एक ऐसा ही मामला लेकर आए हैं, जहां पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए कुछ ऐसा कर दिया जो कोई सपने में भी सोच नहीं सकता।
आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला।
आज हम आपके सामने कानपुर का एक ऐसा मामला लेकर आए हैं, जहां पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए उसके प्रेमी से ही शादी करा दी। इनकी शादी को 6 महीने ही हुए थे और शादी के बाद से ही इन दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। जब इनकी अनबन हद से ज्यादा बढ़ गई तो यह मामला आशा ज्योति केंद्र और पुलिस तक पहुंचा तो पति ने अपनी पत्नी की खुशी के लिए और अपनी सहमति से पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
जानकारी के लिए बता दें, कि जब आशा ज्योति केंद्र की प्रभारी निधि ने बताया कि इस महिला कोमल की शादी भौंती प्रतापपुर निवासी पंकज शर्मा के साथ हुई थी। जब पति पत्नी में अधिकतर अनबन होती रहती थी तो पति ने इसका कारण पूछा तो पत्नी ने बताया कि उसका प्रेम संबंध सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू से हैं।
पहनावा देखकर लोग समझ रहे थे गांव की अनपढ़ महिला, पर वो निकली IPS अधिकारी
महिला कोमल ने बताया कि उसकी शादी उसके परिवार वालों ने जबरदस्ती करवा दी थी। बता दें, कि 22 अक्टूबर को कोमल ने आशा ज्योति केंद्र में घरवालों के प्रति जान से खतरा होने के बारे में बताया था। जब इस मामले का खुलासा हुआ तब पति महिला और उसका प्रेमी के बीच पंचायत हुई।
पति पंकज की सहमति के बाद पिंटू और कोमल की शादी विवाह केंद्र में करवा दी गई। वही जब इस संबंध के बारे में पंकज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रोज-रोज की अनबन से तो अच्छा है, कि वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। अगर ऐसे ही हमारी शादी चलती तो शायद पूरा परिवार और मैं काफी तनाव में आ जाते।