Advertisement

मामला अंबाला शहर का है। अंबाला में कंचन नाम की हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर धर्म परिवर्तन के दवाब का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार मुस्लिम युवक ने अपना नाम बंटी बताया था और वो पिछले 4 साल से युवक को जानती थी उनकी मुलाकात अंबाला के एक अस्पताल में हुई थी जिसमे युवक एंबुलेंस ड्राइवर और युवती नर्स की नौकरी करती थी। कंचन का कहना है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर प्यार करने का ढोंग किया।

कुछ समय बाद युवक ने लड़की को शादी करने के लिए फोर्स किया लड़की के मना करने पर मुस्लिम युवक ने पर्सनल विडियोज वायरल करने की धमकी दी। युवक ने अस्पताल खोलने का झूठा बहाना बना कर कंचन को देहरादून बुलाया तो पता चला की वो हिंदू नही मुस्लिम है और शादीशुदा होने के साथ साथ उसके तीन बच्चे भी है। विरोध करने पर युवक ने विडियोज वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।कंचन ने इस बारे में आगे कहा, “जब मैं पीछे हटना चाही, तो उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बोला कि मेरे से शादी करो। मुस्लिम बन मेरे साथ

यह भी पढ़े : साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू के बयान से हंगामा। कहा मुझे बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता

मामला दो समुदाय के बीच का था इसीलिए हिंदू समुदाय के लोगो ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी वहीं लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवती की मांग है की आरोपी को कड़ी सजा मिले और ब्लैकमेल कर जो पैसे ठगे गए है वो पैसे उसे वापस किए जाए।

Credit opindia

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here