Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का क्रिकेट करियर बहुत ही अच्छा रहा. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए. धोनी अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. आज हम आपको धोनी के उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका टूटना बिल्कुल भी आसान नहीं है.


1- पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि अभी तक कोई भी अन्य कप्तान नहीं कर पाया. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 का T20 विश्व कप, 2011 का वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

2- महेंद्र सिंह धोनी 6 विश्वकप में एक ही टीम की कप्तानी करने वाले क्रिकेटर है. धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी खिलाड़ी को कम से कम 10 से 12 सालों के लिए टीम की कप्तानी करनी होगी. माही के इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत ही मुश्किल है.

3- महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग स्पीड 0.06-0.09 है, जो कि किसी के लिए भी आसान नहीं है.

4- महेंद्र सिंह धोनी के नाम मौजूदा समय में सबसे अधिक स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है.

5- धोनी ODI आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक का खिताब पाने वाले सबसे तेज क्रिकेटर है. उन्होंने 22 पारियों के अंत में पहले ही बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए थे. उस समय वह ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने.

Advertisement

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here