Advertisement

हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में सबसे सफल अभिनेताओं की लिस्ट में एक नाम धर्मेंद्र का आता है। एक समय ऐसा था, जब धर्मेंद्र का बॉलीवुड की दुनिया में सिक्का चलता था लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, वैसे-वैसे उन्होंने अब फिल्मों से दूरियां बना ली.धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में अपनी मजबूत कद काठी और एक्शन के लिए “HeMan” के नाम से जाने जाते हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई चर्चित भूमिकाएं निभाई। “शोले” फिल्म में वीरू में उनका अभिनय काबिलेतारीफ था । आज भी उनके चाहने वाले उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं। भले ही धर्मेंद्र फिल्मों में दिखाई नहीं देते हैं परंतु मौजूदा समय में भी दुनिया भर में उनके फैंस की संख्या करोड़ों में है। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अपने फैंस के साथ कोई ना कोई पोस्ट साझा करते रहते हैं।

अक्सर सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की कोई ना कोई तस्वीर वायरल होती रहती है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो जाते हैं। अब धर्मेंद्र 86 वर्ष के हो चुके हैं और इस उम्र में वह बिना सहारे ठीक से चल भी नहीं पाते हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं। अगर आप धर्मेंद्र की नई तस्वीरों देखेंगे, तो आप भी भावुक हो जाएंगे।

धर्मेंद्र की वायरल नई तस्वीरें

धर्मेंद्र की जो नई तस्वीरें सामने आई हैं, वह किसी का भी दिल छू लेंगी। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की वायरल हो रही तस्वीरें बहुत भावुक कर देने वाली हैं।

आप सभी लोग इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि धर्मेंद्र को खड़े होने में भी काफी परेशानी हो रही है। वह खड़ा होने के लिए दीवार का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, धर्मेंद्र की जो नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वह हेल्थ चेकअप के दौरान की हैं। जब धर्मेंद्र अपना हेल्थ चेकअप के लिए जा रहे थे तो उस दौरान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं फैंस भावुक भी हो रहे हैं।

तस्वीरें देखकर भावुक हुए फैंस

8 दिसंबर 1935 को फगवाड़ा, पंजाब में जन्मे धर्मेंद्र 86 साल के हो चुके हैं और अब इन्होने फिल्मी दुनिया से दूरियां बना ली है। धर्मेंद्र अपने समय के मशहूर एक्टर रहे हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है। फैंस आज भी धर्मेंद्र को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उनकी तस्वीरों को देखने के बाद फैंस बहुत भावुक हो रहे हैं।

धर्मेंद्र फिल्मों से दूर अपने फार्महाउस पर समय बिताते हैं

आपको बता दें कि धर्मेंद्र अब फिल्मों से दूर अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस में ही व्यतीत करते हैं। उनका फार्म हाउस लोनावला में स्थित है। अक्सर फार्म हाउस से भी तस्वीरें और वीडियो धर्मेंद्र अपने फैंस के साथ साझा करते हैं, जिसे फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। धर्मेंद्र की सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है। वह जो भी पोस्ट शेयर करते हैं, वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here