Advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गैंगस्टर रियाज भाटी की बीवी रहनुमा भाटी ने अपने पति के अडरवर्ल्ड से संबंध की पुष्टि की है व उसपे रेप का आरोप भी लगाया है। इसके साथ रहनुमा ने कई बड़े लोगो का नाम भी खोलकर सामने रख दिया है जिसको सोचकर सभी दंग है।
कौन है वो बड़े नाम ?
राजीव शुक्ला

बीसीसीआई के पूर्व अध्याध व पूर्व कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला जोकि क्रिकेट व राजनीति की दृष्टि से बेहद बड़ा नाम है, उनका आरोप है उनके पति ने रेहुन्मा को राजीव शुक्ला और उनके दोस्तों के साथ से*क्स करने के लिए मजबूर पर उनसे माना कर देता तो रियाज ने जबरदस्ती रहनुमा को राजीव के पास भेज देता वहा उसने भागने की कोशिश की और नाकाम रही तब राजीव शुक्ला ने उनसे अपने वस्त्र उतरकर नंगा नाचने के लिए मजबूर किया और उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार शारीरिक संबंध बनाए।
हार्दिक पांड्या

देश के जानेमाने ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी इस मामले में है आया है रहनुमा ने इनके नाम की भी रिपोर्ट की है और कहा है, इन्होंने अप्राकृतिक तरीके से से*क्स किया (ओरल से*क्स, एनल से*क्स) जिसमे हार्दिक के साथ उनके 2 दोस्त और थे और हार्दिक नशे की हालत में धुत थे।
मुनाफ पटेल

रहनुमा ने बताया कि मुनफ पटेल के साथ उन्हें होटल में रहने से*क्स करने को कहा गया था।
पीड़िता कहती हैं कि समाज में होने वाली बदनामी के डर से इतने समय तक चुप थीं और इन लोगों के विरुद्ध आवाज नहीं उठा पा रही थीं। लेकिन बता दें अब डीएसपी मंजूनाथ शिंघे ने इस केस पर संज्ञान लिया है। अभी आगे कोई जानकारी नहीं आई है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं। शिकायत में राजीव शुक्ला का नाम होने के कारण कॉन्ग्रेस के शीर्ष नेताओं से पूछा जा रहा है कि आखिर शुक्ला के विरुद्ध कब कार्रवाई होगी।
Advertisement
Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you.