उत्तराखंड के हल्द्वानी में हनुमान चालीसा का पाठ करके लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले की खबर है। हमलावरों की संख्या 50-60 बताई जा रही है। इस दौरान पथराव भी किए जाने की सूचना है। हमले में बजरंग दल के तीन कार्यकर्ताओं को चोट आयी ऐसा बताया जा रहा है। घटना शनिवार (30 अप्रैल 2022) की है। अब तक 11 आरोपितों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी भी मिल रही है।
नैनीताल पुलिस के मुताबिक, “CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान हो रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में धारा 147 ,149 153 A 323, 504 506, 296 IPC के तहत कार्रवाई की गई है। घटना में शामिल अधिकतर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” पुलिस ने किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना फैलाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना काठगोदाम थानाक्षेत्र के शीशमहल की है। यहाँ बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित, देव और मानस हनुमान चालीसा का पाठ थाने के पास स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर में करने गए थे। लौटते हुए शाम लगभग 8 बजे तीनों एक दुकान पर जूस पीने के लिए रुके । इस दौरान बाईक सवार लगभग 4-5 हमलावर आए। उन्होंने जूस पी रहे तीनों लोगों पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमले से पहले गले में भगवा गमछा देखकर उनसे बजरंग दल का होने की पहले जानकारी ली गई थी।
Also Read : वीडियो : लखनऊ की जीत पर होश गंवा बैठे गौतम गंभीर, गाली देते कैमरे में हुए कैद
हमलावर भीड़ के पास धारदार हथियार
हमले के बाद स्थानीय लोगों ने सभी हमलावरों को पकड़ लिया। पकड़े गए हमलावरों में से 3 लोग वहाँ से भागने में सफल रहे। वो वहाँ पर अपने साथियों को बुला कर लाए। उनके बुलाने पर 50-60 लोगों की भीड़ ने धावा बोल दिया और पथराव कर के बाकी हमलावरों को भी छुड़ा कर ले गए। आरोप है कि हमलावर भीड़ के पास धारदार हथियार, तमंचे और लाठी – डंडे थे। इस घटना की शिकायत पीड़ितों ने थाने में दी। कुछ ही देर में खबर फ़ैल जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गए।
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे लोगों पर हमले के आरोप के बाद आक्रोशित समूह ने काठगोदाम थाने के आगे किया प्रदर्शन.
इस दौरान एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस के हवाले किए जाने की सूचना है.@NainitalSsp @uttarakhandcops @AshokKumar_IPS @pushkardhami @DIGKUMAUN pic.twitter.com/0xqZefWKsg
— Rahul Pandey (Journalist) (@STVRahul) May 1, 2022
नाराज लोगों की भीड़ थाने में इकठ्ठा हो गई और पुलिस से कठोर कार्रवाई की माँग करने लगी। इसी दौरान आरोप है कि हमलावरों में शामिल एक व्यक्ति थाने में हालात का जायजा लेने गया। पीड़ितों ने उसे पहचान लिया और नाराज भीड़ ने आरोपित की थाने में ही पिटाई कर दी। इस दौरान शहर के मेयर डॉ.जोगेंद्र सिंह रौतेला भी थाने पहुंचे। लगभग 3 घंटे के अथक प्रयास के बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को शाँत करवा पाई।
हल्द्वानी बजरंग दल के जिला संयोजक जोगेंद्र राणा ने बताया, “हमला भगवा गमछा देख कर किया गया। बजरंग दल वाला बोल कर धारदार हथियार से एक नाबालिग बच्चे को मारा भी गया। अगर वो पीछे न हटता तो शायद उसकी गर्दन ही कट जाती। गली नंबर 8 और 17 इन्हीं (विपक्षियों) का इलाका है। साथ ही जवाहर नगर भी। 1 आरोपित को हमने खुद पकड़ कर पुलिस को दिया। 10 और आरोपित पकड़ने की बात कही जा रही है। हमने पुलिस को 2 दिन की समय सीमा दी है आरोपितों को पकड़ने के लिए। अगर इसमें देर लगी तो बजरंग दल मीटिंग के बाद अपना निर्णय लेगा।”
Source : opindia
Perfectly written written content, thank you for entropy. “Necessity is the mother of taking chances.” by Mark Twain.
What i do not realize is if truth be told how you are not actually a lot more well-appreciated than you might be right now. You’re so intelligent. You recognize therefore significantly in relation to this matter, produced me for my part believe it from so many various angles. Its like men and women don’t seem to be fascinated until it?¦s one thing to accomplish with Girl gaga! Your own stuffs excellent. At all times deal with it up!
I was curious if you ever considered changing the structure of your blog? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having one or two images. Maybe you could space it out better?
This is the right blog for anyone who wants to find out about this topic. You realize so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You definitely put a new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just great!