Advertisement

लॉकअप में कंटेस्टेंट्स गंदा रूप लेते जा रहे हैं। लेटेस्ट एपीसोड में पायल रोहतगी ने अंजलि अरोड़ा के पुराने सीक्रेट का मज़ाक उड़ाया। अंजलि अरोड़ा ने बताया था कि एक बार पैसों के लिए वह रूस में होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ चली गई थीं। पायल ने इसी बात को उछालने की कोशिश की। इसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया। दोनों की लड़ाई एक टास्क पूरा करने के दौरान हुई। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आजमा भी ने भी अंजलि अरोड़ा के इस सीक्रेट का मजाक उड़ाया।

पायल रोहतगी को कहा जंगली बिल्ली


कंगना रनौत के शो में कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़े हो रहे हैं। लेटेस्ट एपीसोड में पायल रोहतगी और अंजलि अरोड़ा में झगड़ हो गया। बुधवार को एक टास्क के दौरान पायल दूसरी टीम के बनाए हुए आइटम्स तोड़ रही थीं। उन्हें रोकने के लिए अंजलि अरोड़ा ने उन्हें जोर से पकड़ा ताकि वह हिल-डुल न सकी। अंजलि अरोड़ा ने उनको जंगली बिल्ली कहा साथ ही बोलीं, हमने ऐसे जंगली बिल्लियां बहुत संभाली हैं।

पायल रोहतगी ने उछाला रूस वाला सीक्रेट


पायल रोहतगी बचाव की कोशिश करती हैं। इस पर अंजलि अरोड़ा बोलती हैं कि उनका चेहरा कवर करने के लिए पायल रोहतगी का हाथ अभी बहुत छोटा है। इस पर पायल रोहतगी को मौका मिल जाता है और वह बोलती हैं, सबको तुम्हारे सीक्रेट के बाद सोच पता चल चुकी है। हमने तुम्हारी 5000 वाली मेंटैलिटी देखी है।

मंदना और आजमा ने भी उड़ाया मजाक


इस पर अंजलि अरोड़ा भड़ककर बोलती हैं, मैं भले 5000 या 10000 के लिए चली गई थी। तुम अपनी कीमत क्यों नहीं बताती? पायल इस पर अंजलि अरोड़ा को पर्सनल होने पर मना करती हैं इस पर अंजलि अरोड़ा कहती हैं कि शुरू किसने किया था। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मंदना करीमी और आजमा भी अंजलि अरोड़ा का मजाक उड़ाती हैं।

ये था अंजलि अरोड़ा का रशियन सीक्रेट


लॉकअप में अंजलि अरोड़ा ने अपने सीक्रेट का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार वह शूट के लिए अकेले रूस गई थीं। वहां पैसों की जरूरत पड़ गई। वहां होटल स्टॉफ ने पार्टी में साथ चलने के बदले 5000 रूबल्स (2737 रुपये) दिए थे। अंजलि ने बताया था कि वह होटल रिसेप्शनिस्ट की तरफ आकर्षित हो गई थीं। उन्होंने बताया था कि वह उसके साथ सैटर्डे नाइट पार्टी में गई थीं। अंजलि अरोड़ा ने बताया था, मेरा कोई दोस्त इस बारे में नहीं जानता है। पता नहीं मेरे पेरेंट्स कैसे रिऐक्ट करेंगे।

Advertisement

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here