Advertisement

कंगना रनौत के शो लॉकअप में आए दिन कई दिलचस्प बातें सामने आती रहती है। इस शो में भारत के कई ऐसे मुख्य कलाकारों को शामिल किया गया है जो बहुत मशहूर है। इसी शो में टिकटॉक इनफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjuli Arora) और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। शो में इन दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है।

कुछ दिनों पहले यह खबरें थी कि मुनव्वर ने अंजलि अरोड़ा को धोखा दिया है और इस वजह से अंजलि का दिल टूट गया क्योंकि एक टास्क के तहत अंजलि (Anjuli Arora) ने मुनव्वर को “I LOVE YOU” बोला था जिसको मुनव्वर ने एक्सेप्ट भी किया था। लेकिन मुनव्वर के शादीशुदा होने की बात अंजलि अरोड़ा को बाद में पता चली जिस वजह से उनका दिल टूट गया लेकिन अब अंजलि अरोड़ा ने उसका बदला बहुत ही शानदार तरीके से लिया है।

मुनव्वर को शो से बाहर निकालने की फिराक में जुटी अंजलि अरोड़ा

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर अंजलि के बारे में ऐसी खबरें आ रही थी कि यह दोनों कंगना रनौत के शो Lockup में एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। लेकिन जब से मुनव्वर के शादीशुदा होने की बात सामने आई तब अंजलि (Anjuli Arora) का दिल टूट गया और उनके साथ मुनव्वर फारुखी की बहस काफी तीखी हो गई जिस वजह से अब दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं। इसी लड़ाई को आगे ले जाते हुए अंजलि ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल लॉकअप धीरे-धीरे फाइनल स्टेज पर है ऐसे में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे को बाहर करने की होड़ में लग गए हैं। इसी होड़ में अंजलि ने इस शो की एक और कंटेस्टेंट के साथ मिलकर मुनव्वर को निकालने का एक जबरदस्त तरीका अपनाया जिससे मुनव्वर बेहद दुखी हो गए है।

मुन्नवर फारुकी ने रख दिया Anjuli Arora के सिने पर हाथ, कर दिया गलत काम
ब्रिक गेम में सायशा के सहारे अंजलि अरोड़ा ने ले ही लिया बदला

कंगना रनौत का शो Lockup अपने आखिरी चरण पर पहुंच चुका है जब शो के फाइनलिस्ट डिसाइड किए जाने वाले हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए हैं। इसी होड़ में अंजलि और शायरा ने मिलकर मुनव्वर फारुखी से बदला लेने की ठानी है। इस शो के एक सवाल पर जब अंजली अरोड़ा से पूछा गया कि वह किस कंटेस्टेंट को बाहर करना चाहती है तो उन्होंने सबसे पहला नाम मुनव्वर का लिया।

उन्होंने कहा कि बकायदा उन्होंने आयशा के साथ मिलकर इस बात की प्लानिंग भी कर दी है कि कैसे मुनव्वर फारुखी को बाहर करना है। इस बात को सुनते ही मुनव्वर का दिल पूरी तरह से बैठ गया उन्होंने बताया कि अंजलि अरोड़ा यह ठीक नहीं कर रही है बल्कि यह पीठ में चाकू मारने जैसा काम है। वह उन पर बहुत भरोसा करते थे लेकिन आज के बाद जिंदगी में कभी किसी पर भरोसा नहीं कर सकेंगे ।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here