उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी एक्टिव हो गई है और पार्टी ने चुनावी रणनीति को बनाने के लिए अपने दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी के यूपी मिशन-2022 के लिए बीजेपी के सबसे बड़े सियासी रणनीतिकार और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बनारस में बीजेपी के विधानसभा प्रभारियों की बैठक की और उन्हें जीत का मंत्री दिया. अमित शाह ने कहा कि अगर बूथ जीता तो फिर चुनाव भी जीत जाएंगे. इसलिए पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को बूथ पर मजबूत करे और अगर ऐसा होता है तो पार्टी की फिर से राज्य में जीत की गारंटी है.
प्रभारियों पर चुनावी प्रभार ?
अमित शाह ने सीधे तौर पर अपने 2 दिवसीय दौरे पर 403 विधानसभा के प्रभारियों से साफ कहा आप बूथ पर पकड़ बनाए चुनवा हमारे हाथ में होगा।
अमित शाह का सीधा जोर योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर था की जनता के बीच में जाकर उन्हें गिनवाए।
अबकी बार 300 पार !
अमित शाह ने सभी कार्यकर्तों में जोश भरते हुए कहा इस बीजेपी को 300 पार लेकर जाना है।
उन्होंने कहा कि 2014, 2017 और 2019 के चुनावों में जीत का मंत्र देने वाले अमित शाह ने 2022 के लिए 300 प्लस की रणनीति तय की. इसके साथ ही विधानसभा प्रभारियों को बारीकियों बताई गई हैं.
Very nice post. I just stumbled upon your blog and wanted to say that I’ve really enjoyed browsing your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your feed and I hope you write again soon!