अक्षय कुमार की नई मूवी पृथ्वीराज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है जो की 3 जून को सिनेमा घरों में आने वाली है। पिछले दो साल से फैन्स इस मूवी को देखने के लिए बेकरार है लेकिन 9 मई को ट्रेलर लॉन्च होने के साथ ही फैंस में इसके लिए उत्सुकता और बढ़ गई है। अक्षय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था की वे अपनी फिल्म को बड़े पर्दे पर देखना चाहते है थी कारण है की अब तक इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं किया गया।
यह भी पढ़े :साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू के बयान से हंगामा। कहा मुझे बॉलीवुड अफोर्ड नहीं कर सकता
इससे पहले ये फिल्म साल 2020 में दिवाली पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिल्म को बीच में ही रोकना पड़ा | इसके बाद 3 जून 2021 को फिल्म की रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इसे एक बार फिर रोकना पड़ा | फिर जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे रिलीज़ किया जाना था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण फिर से इसे केंसल कर दिया गया | लेकिन अब फैंस का इंतज़ार ख़त्म होने ही वाला है | 2019 में इंट्रोडूस की गयी ये फिल्म 3 जून को थिएटर में आने वाली है |
Yash Raj Films द्वारा Produce और चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्ट की गयी पृथ्वीराज में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नज़र आएंगे वही संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज, ललित तिवारी और अन्य दिग्गज अभिनेता भी फिल्म में दिखेंगे इसके अलावा मानुषी छिल्लर इसी मूवी से एक्टिंग डेब्यू करने वाली है जो की राजकुमारी सयोगिता के रोल में नजर आएंगी।
I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this blog. Thanks, I’ll try and check back more often. How frequently you update your website?
I’m impressed, I must say. Actually not often do I encounter a weblog that’s each educative and entertaining, and let me let you know, you have hit the nail on the head. Your idea is excellent; the issue is one thing that not sufficient people are talking intelligently about. I am very completely happy that I stumbled throughout this in my seek for something referring to this.