Advertisement

सोशल मीडिया कब किसे और किस वजह से रातों रात हीरो बना दे ये तो कहा नहीं जा सकता. जिस चीज को लोग सामने से देख सुनकर भी नजर अंदाज कर देते हैं, वो कंटेन्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. वायरल होने के साथ ही ऐसे कंटेन्ट ट्रेंड भी करने लगते हैं और फिर इनके ऊपर रील्स की भरमार आ जाती है.

कच्चा बादाम के बाद नींबू सॉन्ग हुआ वायरल

ऐसा ही एक कंटेन्ट पिछले दिनों इतना वायरल हो गया कि इस पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने रील्स बनाये. इस साधारण से गीत पर डांस कर कई लोग फेमस भी हो गए. बता दें कि ओरिजनल ‘कच्चा बादाम’ भुबन बड्याकर नामक बादाम बेचने वाले शख्स ने गाया था. कच्चा बादाम के प्रचार के लिए बनाये गए इस साधारण गीत ने भुबन बड्याकर को रातों रात हीरो बना दिया और अब लोग उन्हें एक सिंगर के रूप में जानते हैं.

‘बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा’

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर ऐसे कई तरह के गाने और कंटेन्ट वायरल होने लगे हैं. जैसे कि हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘बाकी नींबू बाद विच पाऊंगा’ नाम का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो भी धीरे धीरे लोगों के बीच फेमस होता जा रहा है.

Advertisement

1 COMMENT

  1. […] बता दें कि आपने इसके पहले पिछले दिनों सोडा बेचने वाले सरदार जी गाना गाते हुए सोशल मीडिया पर देखे गए […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here