हमारा शरीर काफी नाजुक होता है। अगर हमारे शरीर के किसी भी अंग में जरा सी भी चोट आ जाती है तो हम दर्द से पुकारने लगते हैं। हम सभी ने यह भी कई बार देखा है कि हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं जिनका शरीर नॉर्मल नहीं है वह किसी न किसी बीमारी या कमियों को लेकर परेशानी में रहते हैं। आज हम आपके सामने एक ऐसा मामला लेकर आए हैं, जहां एक लड़की की गर्दन 90 डिग्री मुड़ चुकी है और अब वह कभी सीधी नहीं होगी। इस बच्ची की ऐसी हालत देखकर हर कोई हैरान रह गया है। बता दे, यह बच्ची पाकिस्तान की रहने वाली अफसीन कुंबर हैं।
बता दें, कि अब अफसीन 9 साल की है और उसे यह बीमारी काफी सालों से है। अफसीन बाकी बच्चों की तरह न तो खेलकूद पाती है और न ही उनकी तरह रहती है, वह बाकी बच्चों से काफी अलग है। अफसीन एक ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसका कोई इलाज नहीं है। अफसीन पाकिस्तान के मीठी इलाके में रहती है जिसकी गर्दन ऐसी मुड़ी हुई है जो कभी सीधी नहीं हो सकती।
इस बीमारी के चलते अफसीन को लोगों के काफी ताने सुनने पड़ते हैं और कई लोग तो उसका मजाक भी उड़ाते हैं। जानकारी के लिए बता दें, कि अफसीन के तीन भाई बहन है, जो सभी ठीक है सिर्फ अफसीन को छोड़कर। इस बच्ची के मां-बाप भी काफी लाचार है क्योंकि वह कुछ कर ही नहीं सकते। उन्होंने कई डॉक्टरों को भी दिखाया है लेकिन डॉक्टरों ने इस बीमारी का इलाज नहीं कर पाए।
अफसीन की इस बीमारी का इलाज किसी भी डॉक्टर को नहीं पता कि वह कैसे इस बच्ची की का दर्द कम कर सके। अफसीन के माता-पिता की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जिस कारण वह बड़े अस्पतालों में नहीं दिखा सकते। अब अफसीन को अपनी गर्दन में इतना दर्द रहता है कि वह सही से खाना तक नहीं खा सकती और टॉयलेट जाने तक के लिए उसे किसी के सहारे की जरूरत होती है। माता-पिता का कहना है कि अफसीन की बीमारी एक गलती का नतीजा है।
जानकारी के अनुसार पता चला है, कि अफसीन जब 8 महीने की थी, तब उसे खेलते हुए उसकी गर्दन में चोट लग गई थी। माता-पिता को लगा की यह चोट मामूली है इसलिए उन्होंने इस चोट पर ध्यान नहीं दिया और डॉक्टर को नहीं दिखाया। लेकिन उनकी एक लापरवाही की वजह से अफसीन को आज यह परिणाम भुगतना पड़ रहा है। अब इस बीमारी का इलाज करवा पाना आसान नहीं हो पा रहा है क्योंकि किसी भी डॉक्टर के पास इसका इलाज नहीं है और अगर बड़े डॉक्टरों के पास इनका इलाज है तो उनकी मोटी फीस भी है जो अफसीन के माता-पिता नहीं दे सकते।